औरंगाबाद:छठ महापर्व को देखते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में उन्होंने कहा कि छठ के दौरान सरकार की गाइडलाइन का पालन हो सके ताकि कोरोना से लोग सुरक्षित रह सकें. इस बार औरंगाबाद की सूर्य नगरी देव में लगने वाला चार दिवसीय छठ मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा.
औरंगाबाद: सूर्य नगरी देव में चार दिवसीय छठ मेले का नहीं होगा आयोजन - जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल
औरंगाबाद में छठ महापर्व को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस बार सूर्य नगरी देव में लगने वाला चार दिवसीय छठ मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा.
बैठक में अन्य अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में एसपी सुधीर पोरिका के साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी और एसपी ने छठ महापर्व को लेकर सरकार की गाइडलाइन से सभी को अवगत कराया गया. गौरतलब है कि कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.
छठ महापर्व पर लोगों की रहेगी कम भीड़
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि अभी कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दिल्ली के आंकड़ों से समझा जा सकता है. इधर, भगवान भास्कर की नगरी देव में स्थित सूर्यकुंड सहित तमाम नदियों, तालाबों, पोखरों और कुंडों में जहां भीड़ ज्यादा होती है. वहां छठ पर्व पर रोक रहेगी. वैसे तालाब जहां भीड़ की संभावना कम रहती है. वहां जिला प्रशासन अपनी देख-रेख में छठ पर्व का व्यवस्था करेगी.