बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतगणना की तैयारी को लेकर DM ने बुलाई अहम बैठक, कई निर्देश जारी - औरंगाबाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 23 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे सुबह 7 बजे से अपने काउंटिंग एजेंट्स को मतगणना हॉल में प्रवेश करा दें

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल व अन्य

By

Published : May 20, 2019, 3:32 PM IST

औरंगाबादः जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. यह मीटिंग मतगणना की तैयारी को लेकर बुलाई गई थी. इस दौरान यह कहा गया कि मतगणना में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.

सुबह 8 बजे से होगी मतगणना
बैठक में जिले के एडीएम, डीडीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी और जिला जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 23 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी. उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे सुबह 7 बजे से अपने सारे काउंटिंग एजेंट को मतगणना हॉल में प्रवेश करा दें. इसके लिए सुबह 6 बजे से औरंगाबाद सिंहा कॉलेज में रिपोर्टिंग करें.

सिन्हा कॉलेज

21 तारीख को होगा रिहर्सल

बैठक में कहा गया कि मतगणना केंद्र के अंदर पेन, मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान लाना प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि सिन्हा कॉलेज में 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए काउंटिंग हॉल बनाया गया है. जहां सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना के पूर्व एक रिहर्सल 21 तारीख को होगी.

जानकारी देते डीएम व अन्य

कंप्यूटर की होगी जांच
रिहर्सल में ये जांच की जाएगी कि जो कंप्यूटर लगा हुआ है वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं? 30 ईटीपीबीएस प्रणाली से गिनती होगी. जिसमें 14 टेबल और 30 कंप्यूटर पर स्कैनिंग की व्यवस्था रहेगी. 3 एआरओ डाक मतपत्र बनाए गए हैं. 6 विधानसभा के लिए अलग-अलग 6 एआरओ कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details