औरंगाबादः जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. यह मीटिंग मतगणना की तैयारी को लेकर बुलाई गई थी. इस दौरान यह कहा गया कि मतगणना में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.
सुबह 8 बजे से होगी मतगणना
बैठक में जिले के एडीएम, डीडीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी और जिला जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 23 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी. उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे सुबह 7 बजे से अपने सारे काउंटिंग एजेंट को मतगणना हॉल में प्रवेश करा दें. इसके लिए सुबह 6 बजे से औरंगाबाद सिंहा कॉलेज में रिपोर्टिंग करें.