बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद DM ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - जिलाधाकारी ने वज्रगृह का निरीक्षण किया

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी ने सिन्हा कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि 6 विधानसभा क्षेत्र में स्ट्रांग रूम का निर्माण किया जा रहा है.

dm inspection vajragriha built at sachchidanand sinha college
स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करते DM

By

Published : Oct 12, 2020, 12:01 PM IST

औरंगाबाद:जिलाधिकारी औरंगाबाद ने सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. DM ने वहां प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये.

स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करते DM

स्ट्रॉन्ग रूम का निर्माण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरव जोरवाल ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए व्यापक रूप से जवानों को तैनात किया गया है. मौके पर दो सेक्शन फोर्स नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 6 विधानसभा क्षेत्र में स्ट्रांग रूम का निर्माण किया जा रहा है. पोलिंग पार्टी भेजने की व्यवस्था बगल के मैदान से डिस्पैच किया जाएगा.

कई पदाधिकारी उपस्थित
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, निर्वाची पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ प्रभाकर कुमार और नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details