औरंगाबादःजिले के बारुण प्रखण्ड के बारुण और धमनी पंचायत के महादलित बस्ती में स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सामुदायिक स्वच्छता भवन का उद्घाटन किया गया. भवन का उद्घाटन डीएम सौरभ अग्रवाल और मुखिया सीमा चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
पहला सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन
यह स्वच्छता परिसर औरंगाबाद जिले का पहला परिसर है. ये गौरव बारुण प्रखण्ड को प्राप्त हुआ है, जहां पहले सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर डीएम, एसपी और डीडीसी ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर में पौधारोपण भी किया.
डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का उपयोग वंचित परिवार कर सकेंगे. साथ ही कहा कि स्वच्छता हमारे लिए बहुत जरूरी है. वातावरण स्वच्छ रहेगा, तभी हम सब स्वस्थ्य रहेंगे. उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास और अपने सगे सम्बन्धियों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक करें. साथ ही पौधारोपण करना भी जरूरी है, ताकि वातावरण संतुलित रह सके.