बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः DM ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत पहले सामुदायिक स्वच्छता भवन का किया उद्घाटन - Barun Block aurangabad

जिले में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत डीएन ने बारुण प्रखंड में स्वच्छता भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीएम ने लोगों को स्वच्छ रहने का पाठ पढ़ाया.

पंचायत भवन का उद्घाटन
पंचायत भवन का उद्घाटन

By

Published : Jun 20, 2020, 2:39 PM IST

औरंगाबादःजिले के बारुण प्रखण्ड के बारुण और धमनी पंचायत के महादलित बस्ती में स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सामुदायिक स्वच्छता भवन का उद्घाटन किया गया. भवन का उद्घाटन डीएम सौरभ अग्रवाल और मुखिया सीमा चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

पहला सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन
यह स्वच्छता परिसर औरंगाबाद जिले का पहला परिसर है. ये गौरव बारुण प्रखण्ड को प्राप्त हुआ है, जहां पहले सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर डीएम, एसपी और डीडीसी ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर में पौधारोपण भी किया.

उद्घाटन के दौरान मौजूद डीएम व अन्य

डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का उपयोग वंचित परिवार कर सकेंगे. साथ ही कहा कि स्वच्छता हमारे लिए बहुत जरूरी है. वातावरण स्वच्छ रहेगा, तभी हम सब स्वस्थ्य रहेंगे. उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास और अपने सगे सम्बन्धियों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक करें. साथ ही पौधारोपण करना भी जरूरी है, ताकि वातावरण संतुलित रह सके.

ये भी पढ़ेंःनेपाल ने अब मोतिहारी की जमीन पर किया दावा, बांध के काम को रुकवाया

'खुद को स्वच्छ रखना आम लोगों की जिम्मेवारी'
डीएम ने लोगों को बताया कि पौधरोपण के बाद पौधे की तब तक देख भाल करें. जब तक कि वह सही तरीके से बढ़ ना जाये. सामुदायिक स्वच्छता परिसर का सही उपयोग करें और निरोग रहें. डीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार हर घर शौचालय के अलावा महादलित बस्तियों में अलग से स्वच्छता भवन का निर्माण कर रही है.

डीएम ने ये भी कहा कि सरकार से ज्यादा आम लोगों की जिम्मेवारी है कि सरकार के इस मिशन को पूरा करने में सहयोग करें और गंदगी ना फैलाएं. इस दौरान जिलाधिकारी सौरभ अग्रवाल के अलावे एसपी दीपक बरनवाल डीडीसी अंशुल कुमार भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details