बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील

जिलाधिकारी ने सभी दलों से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन और विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया.

aurangabad
चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 13, 2020, 9:39 PM IST

औरंगाबाद:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी के तहत जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की.

चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
प्रत्येक शनिवार को मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप भी लगाया जा रहा है, ताकि आवेदकों को सुविधा हो. साथ ही सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि सभी मतदान केन्द्र हेतु बूथ लेवल एजेंट अवश्य नियुक्त करें. नामांकन के संबंध में सभी दलों को शीघ्र ही प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने सभी दलों से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन और विधि व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया.

विधानसभा 2020 चुनाव को लेकर बैठक.

इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिंहा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जावेद इक़बाल और अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने मतदाता सूची में वैसे प्रवासी मजदूरों का नाम जोड़वाने की अपील की. जिनका नाम अभी तक मतदाता सूचि में नहीं जुड़ पाया है. विभिन्न कोषांगों के द्वारा अब तक किये गए कार्यों की जानकारी भी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details