औरंगाबाद:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी के तहत जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की.
चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
प्रत्येक शनिवार को मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप भी लगाया जा रहा है, ताकि आवेदकों को सुविधा हो. साथ ही सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि सभी मतदान केन्द्र हेतु बूथ लेवल एजेंट अवश्य नियुक्त करें. नामांकन के संबंध में सभी दलों को शीघ्र ही प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने सभी दलों से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन और विधि व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया.