बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: दुर्गा पूजा और दशहरा की तैयारियों को लेकर DM ने की बैठक, अधिकारी को दिए निर्देश - aurangabad news

डीएम ने कहा कि पूजा पंडालों में बड़े पैमाने पर लोगों की आने की संभावना है. इसको देखते हुए दोनों स्थानों पर बैरिकेडिंग और रूट व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

बैठक

By

Published : Oct 1, 2019, 7:58 PM IST

औरंगाबाद:जिले के समाहरणालय योजना भवन में दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बैठक की. इसमें सभी थानास्तर पर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई. साथ ही डीएम ने सभी अधिकारियों को त्योहारों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई निर्देश भी दिए.

इस बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, एसडीओ, दाउदनगर एसडीओ, दाउदनगर अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी और जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी 11 प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी थानों के थानाध्यक्ष सहित कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे.

बैठक

जल्द से जल्द शांति समिति की बैठक करे
बैठक में सभी प्रखंड पदाधिकारियों से थाना स्तर पर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को संयुक्त निर्देश भी दिए गए. डीएम ने बैठक के दौरान कहा कि जिन्होंने भी शांति समिति की बैठक अभी तक नहीं की है, वह जल्द से जल्द कर लें.

डीएम ने दुर्गा पूजा और दशहरा की तैयारियों को लेकर की बैठक

बैरिकेडिंग और रूट व्यवस्था के दिए निर्देश
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि महत्वपूर्ण त्यौहारों को देखते हुए बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में बड़े पैमाने पर लोगों की आने की संभावना है. इसको देखते हुए कई स्थानों पर बैरिकेडिंग और रूट व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सावधानी बरतने को भी कहा गया है. प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी सभी पूजा पंडालों में उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details