बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: कोरोना को लेकर विशेष बैठक का आयोजन, सर्दी के मौसम में अलर्ट रहने का निर्देश

जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण के विषय पर समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Nov 18, 2020, 8:06 AM IST

औरंगाबाद: जिले के डीएम ने कोरोना को लेकर एक विशेष बैठक की. इस बैठक में कोरोना के संक्रमण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. इस दैरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इस वायरस से सभी को बच कर रहने की जरूरत है.


35 कैंप का किया जा रहा संचालन
जिले में कोरोना वायरस जांच के कुल 35 कैंप चलाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कुल 2,974 लोगों की जांच की गई, जिसमें 12 कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. जिले में कुल 4,296 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही वर्तमान में औरंगाबाद में कुल 67 एक्टिव केस बचे हुए हैं. इसे लेकर अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए सभी को अभी निश्चिंत नहीं होना है, बल्कि अभी और भी सतर्कता बरतनी होगी.


3000 लोगों की जा रही जांच
जिले में रोजाना लगभग 3000 लोगों की जांच की जा रही है, जिसमें कई केस पॉजिटिव आ रहे हैं. जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने बताया कि रोजाना हो रहे जांच को और अधिक तत्परता से जारी रखने का निर्देश दिया गया है. नवंबर महीने में कोविड-19 की स्थिति पर नजर रखने को भी कहा गया है. इसके साथ ही आने वाले पर्व त्योहार के दौरान भीड़-भाड़ लगने की भी आशंका है.


सर्दी में बढ़ने की संभावना
जिलाधिकारी ने कहा कि उम्मीद के विपरीत जिले में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. उन्होंने सर्दी के मौसम में इसके और भी बढ़ने की संभावना जताई और कहा कि लोग बिना मास्क के घरों से न निकलें. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें.


कई लोग रहे उपस्थित
इस बैठक में अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन, डॉ अकरम अली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य, मनोज कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला लेखा प्रबंधक, जिला योजना समन्वयक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अविनाश कुमार सिंह और अन्य चिकित्सक कर्मी उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details