बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः खनन विभाग के अधिकारियों के साथ DM ने की बैठक, कार्य लक्ष्य को पूरा करने का दिया निर्देश - बिहार न्यूज

डीएम राहुल रंजन महिवाल ने खनन विभाग के अधिकारियों की बैठक. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न बालू घाटों पर हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए और रॉयल्टी की वसूली संबंधित अन्य मुद्दे पर चर्चा की .

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Feb 19, 2020, 2:52 AM IST

औरंगाबादः जिलाधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में खनन विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने की. बैठक में अधिकारियों को मार्च 2020 तक लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित सभी कामों को पूरा करने का निर्देश दिया गया.

रॉयल्टी,वसूली संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि विभिन्न बालू घाटों पर हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए और रॉयल्टी की वसूली संबंधित अन्य मुद्दे पर चर्चा की गई. उन्होंने अधिकारियों से सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के स्थिति की जानकारी ली और उसे समय से पूरा करने का निर्देश दिया. जिससे वित्तिय वर्ष से पहले सभी कार्य संपादित हो सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

वरीय अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंहा, सहायक खनन पदाधिकारी समेत विभाग के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details