औरंगाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ जोरवाल ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ योजना भवन में एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें चुनाव सुधार के लिए लागू किए गए नियमों, आपराधिक छवि वाले को अखबार में विज्ञापन, चुनावी खर्च का लेखा-जोखा की चर्चा की गई. यह बैठक योजना भवन में निर्वाचन व्यय कोषांग के नोडल अधिकारी और राज्यकर संयुक्त आयुक्त सुनील कुमार की ओर से आयोजित की गई.
औरंगाबाद: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर DM ने की बैठक, सभी दलों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा - सुनील कुमार
मतगणना के बाद 30 दिनों के अंदर सूची को निर्वाचन व्यय कोषांग को जमा कराने संबंधी सभी जानकारी दी गई. वहीं, इसके अलावा जो प्रत्याशी अपराधिक छवि के है उन्हें अपनी अपराधिक सूचना 3 समाचार पत्रों और 3 न्यूज चैनल में प्रकाशित करने के लिए भी कहा गया है.
चुनाव को लेकर बैठक
बैठक में निर्वाचन व्यय कोषांग की ओर से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन व्यय संबंधी प्रशिक्षण प्रदान की गई. इसके साथ-साथ चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों की ओर से क्रय की जाने वाली सामग्रियों की दर निर्धारण के बारे में भी बताया गया. साथ ही राजनीतिक दलों का खाता खोलने, निर्वाचन व्यय पंजी भरने को कहा गया है. इसके बाद इसे लेखा दल से नामांकन समाप्ति के बाद और मतदान दिवस के पहले तीन बार चेक कराने को कहा गया है.
अपराधिक छवि के नेता हो उजागर
मतगणना के बाद 30 दिनों के अंदर सूची को निर्वाचन व्यय कोषांग को जमा कराने संबंधी सभी जानकारी दी गई. वहीं, इसके अलावा जो प्रत्याशी अपराधिक छवि के है उन्हें अपनी अपराधिक सूचना 3 समाचार पत्रों और 3 न्यूज चैनल में प्रकाशित करने के लिए भी कहा गया है. इसके अतिरिक्त निर्वाचन व्यय कोषांग के अधिकारियों ने सभी प्रतिनिधियों के सवालों और शंकाओं का निराकरण किया. बैठक में राज्यकर संयुक्त आयुक्त, सुनील कुमार, उप निर्वाचन अधिकारी जावेद इकबाल और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.