औरंगाबाद: जिला प्रशासन ने कोविड-19 महामारी के कारण लोगों से ईद का त्योहार अपने घर में मनाने की अपील की है. ईद के त्यौहार के अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से क्वॉरेंटाइन सेंटर में विशेष पकवान की व्यवस्था की गई है.
औरंगाबाद: कोरोना वायरस को लेकर DM ने की ईद में लोगों से घर में इबादत करने की अपील - औरंगाबाद में कोरोनावायरस के मरीज
औरंगाबाद के डीएम सौरव जोरवाल ने ईद में लोगों से घर में इबादत करने की अपील की है. इस दौरान किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.
घर में करें इबादत
बता दें इस बार लॉक डाउन की वजह से हर साल की तरह ईद का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. इस बार लोगों को मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी गई है. ईद में लोगों से अपने घरों में ही इबादत करने की अपील की गई है. औरंगाबाद के डीएम सौरव जोरवाल ने कहा कि लॉक डाउन में मंदिर, मस्जिद और धार्मिक स्थल पर इबादत और पूजा की अनुमति नहीं है. उन्होंने लोगों से संयम का परिचय देते हुए घरों में इबादत करने की अपील की.
विशेष पकवान की व्यवस्था
डीएम ने कहा कि सामूहिक रूप से किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. जिले में कोविड-19 का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. सामाजिक दूरी बनाकर ही इसे रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी क्वॉरेंटाइन कैंप में जिला प्रशासन की तरफ से ईद के त्योहार के अवसर पर विशेष पकवान की व्यवस्था की गयी है.