औरंगाबाद : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जगह-जगह इस फैलते वैश्विक महामारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
डीएम और एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश
औरंगाबाद : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जगह-जगह इस फैलते वैश्विक महामारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
डीएम और एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश
जिले के डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी दीपक बरनवाल इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दाउदनगर में अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान तैयारियों और सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिंह से जानकारी प्राप्त कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
'औरंगाबाद के लोग काफी जागरूक'
जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि औरंगाबाद जिले के लोग काफी जागरूक हैं. औरंगाबाद जिले में बीमारी नहीं आयी है. और इसी तरह पांच-सात दिन चलता रहा तो हम आश्वस्त हो सकते हैं कि जिले में बीमारी नहीं आएगी.
निरीक्षण के दौरान मौके पर डीडीसी अंशुल कुमार, एएसपी राजेश कुमार सिंह, एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह, अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर शंभू यादव, बीडीओ जफर इमाम, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.