औरंगाबाद: दाउदनगर में डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बनाए गएकोविडकेयर सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया. मरीजों के साथ परिजनों से हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:ग्राउंड जीरो की हालात का जायजा लेने पटना की सड़कों पर उतरे CM नीतीश
डीएम ने उपाधीक्षक को दिए निर्देश
डीएम ने आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश उपाधीक्षक डॉ. राजेश कुमार सिंह को दिया. उन्होंने स्वास्थ सुविधाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये गए.
संतुष्ट होकर लौटे अधिकारी
डीएम और एसपी ने कोविड सेंटर में व्यवस्था देखा और संतुष्ट होकर लौटे. निरीक्षण के वक्त यहां 3 मरीज इलाजरत थे, जबकि इनके साथ पहुंचे कई परिजन वहां उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें:कोरोना से नहीं सिस्टम की नाकामी से हो रही हैं मौतें- पप्पू यादव
स्वास्थ्य कर्मियों का बढ़ाया हौसला
डीएम ने इलाज की व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, खाना की गुणवत्ता का जायजा लिया. इलाज के लिए तैनात डॉक्टर चंद्रगुप्त मौर्य और एएनएम नेहा कुमारी का हौसला बढ़ाया.
कई अधिकारी थे मौजूद
वहीं, दाउदनगर अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, डीसीएलआर संजय कुमार, थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम एवं अनुमंडल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार सिंह और प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह उपस्थित थे.