बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: तालाब में डूबने से दिव्यांग की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करियावां गांव की

औरंगाबाद में तालाब में डूबने से एक दिव्यांग युवक की मौत हो गयी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करियावां गांव की है. हादसा उस वक्त हुआ जब युवक शौच के लिए तालाब की तरफ गया था. परिजन जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Nov 28, 2020, 3:46 PM IST

औरंगाबाद: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करियावा गांव में आज अचानक से चीख-पुकार मच गई. दरअसल ग्रामीणों ने गांव के एक दिव्यांग जितेंद्र मिस्त्री के शव को तालाब से बरामद किया. बताया जाता है कि मृतक शौच के लिए तलाब की तरफ गया था और फिसलने से यह हादसा हुआ.

डूबने से दिव्यांग की मौत
जितेंद्र मिस्त्री का पैर फिसलने से वो पानी में जा गिरा. तालाब के गहरे पानी में डूबने से दिव्यांग की मौत हो गई. दिव्यांग जितेंद्र मिस्त्री के शव को ग्रामीणों ने तालाब से बरामद किया. अब मृतक के परिजन जिला प्रशासन से चार लाख रूपये मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

मुआवजे की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस गांव पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों के द्वारा थाने में इस संबंध में एक आवेदन दिया गया है जिसमें डूबकर हुई मौत का जिक्र किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details