बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: प्रमंडलीय आयुक्त ने DM के साथ की बैठक, Lockdown को लेकर दिए निर्देश - औरंगाबाद में प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक

औरंगाबाद में मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चूबा आओ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीएम के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन को लेकर कई निर्देश दिये.

aurangabad
प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम के साथ की बैठक

By

Published : Jul 18, 2020, 10:52 PM IST

औरंगाबाद: बिहार सरकार की ओर से लगाए गए 15 दिवसीय लॉकडाउन पर मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चूबा आओ कड़ाई से नजर रख रहे हैं. उन्होंने शनिवार की शाम औरंगाबाद के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की और हो रही कार्रवाईयों का जायजा लिया.


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक
मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चूबा आओ ने औरंगाबाद डीएम और पुलिस अधीक्षक के साथ लॉकडाउन का सफल और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने और कोविड-19 से संक्रमण की रोकथाम की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. प्रमंडल आयुक्त ने आम जनता से लॉकडाउन से संबंधित बिहार सरकार की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया.

बैठक में मौजूद अधिकारी

लोगों को जागरूक करने का निर्देश
इसके लिए लॉकडाउन में निहित प्रावधानों के बारे में आम लोगों को जागरूक और प्रेरित करने को कहा गया है. मगध आयुक्त ने सभी अधिकारियों को जिला, अनुमंडल, प्रखंड और थाना स्तर पर शत प्रतिशत मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने और 2 गज की सामाजिक दूरी कड़ाई से लागू कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को भ्रमणशील रहने का आदेश दिया गया.

उल्लंघन करने पर जुर्माना
सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मानिटरिंग कर अनुपालन सुनिश्चित कराने और उल्लंघन करने वालों से जुर्माना की वसूली करने का भी निर्देश दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को कोरोना से संक्रमित, डिस्चार्ज मामलों की सतत और प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति, जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उनकी प्रतिदिन फोन के माध्यम से स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है.


कंटेनमेंट जोन सृजित करने का निर्देश
डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि मगध आयुक्त असंगबा चूबा आओ ने कोरोना पॉजिटिव मामले आने पर अविलंब कंटेनमेंट जोन सृजित करने का निर्देश दिया. इसके अलावे उसे प्रभावी बनाने से लेकर कंटेनमेंट जोन में लगातार दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की पेट्रोलिंग प्रभावी रूप से कराने का निर्देश दिया. इससे संबंधित डाटा को लगातार अपडेट करने का भी निर्देश दिया गया है.

रैपिड एंटीजन किट की सुविधा
डीएम ने बताया कि आने वाले दिनों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सैंपलिंग सेंटर को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है. प्रतिदिन सैंपलिंग लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा गया है. साथ ही भविष्य में सभी जिलों में सैंपलिंग की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी रैपिड एंटीजन किट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

डॉक्टरों को विजिट करने का निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त ने आइसोलेशन सेंटर पर खान-पान, साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने और होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी डीएम को दिया है.

उन्होंने आइसोलेशन सेंटर में नियमित रूप से डॉक्टरों को विजिट करने का निर्देश दिया है. आयुक्त ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के संबंध में कहा कि जिस क्षेत्र में ज्यादा संख्या में लोग पाॅजिटिव आ रहे हैं, वहां ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. उस क्षेत्र से सबसे ज्यादा सैंपल कलेक्ट करने का भी निर्देश दिया है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रभारी पुलिस अधीक्षक, पंकज कुमार, उप विकास आयुक्त, अंशुल कुमार, असैनिक शल्य चिकित्सक- सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गोपनीय शाखा प्रभारी, अमित कुमार, डीएसपी हेड क्वार्टर, वरीय उपसमाहर्ता, सुजीत कुमार और अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details