बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: चुनाव को लेकर प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने की बैठक, दिए कई निर्देश

औरंगाबाद में चुनाव को लेकर प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये.

aurangabad
प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ

By

Published : Sep 9, 2020, 6:52 PM IST

औरंगाबाद:प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने बुधवार को जिले के तमाम वरीय प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ बैठक की. जिसमें अब तक की विधानसभा 2020 चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गयी.

सभी कोषांगों की समीक्षा
मगध आयुक्त ने बताया कि बिंदुवार सभी कोषांगों के प्रभारी अधिकारियों से बात की गई है और कार्य की गति तेज करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है. उन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाने की लोगों से अपील भी की.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, एडीएम अरुण कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, 6 विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी और विभिन्न कोषांग वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.



ABOUT THE AUTHOR

...view details