बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: 39 मौतों के बाद सदर अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे प्रमंडल आयुक्त और प्रभारी मंत्री

जिले के प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिन्द और मगध प्रमंडल आयुक्त पंकज कुमार पाल ने सदर अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल चाल जाना. साथ ही उन्हें हर प्रकार की सुविधा दिए जाने का आश्वासन भी दिया.

प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिन्द और मगध प्रमंडल आयुक्त पंकज कुमार ने लिया सदर अस्पताल का जायजा

By

Published : Jun 16, 2019, 8:58 PM IST

औरंगाबाद:जिले में लू से मरने वालों का आंकड़ा 39 पहुंच चुका है. इस बीच मगध प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार पाल और प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिन्द सदर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे.

मरीजों का हाल चाल लेने पहुंचे प्रमंडल आयुक्त
मगध प्रमंडल आयुक्त ने सभी वार्डों का जायजा लिया. वहां व्याप्त सभी कमियों को तुरंत ही दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए. साथ ही आयुक्त पंकज कुमार ने यहां आने वाले मरीजों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के भी सख्त निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिन्द और मगध प्रमंडल आयुक्त पंकज कुमार ने लिया सदर अस्पताल का जायजा

मंत्री बृजकिशोर बिन्द ने भी लिया जायजा
इधर, जिले के प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिन्द भी सदर अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने लू के कहर से आक्रांत मरीजों से मुलाकात की और उन्हें मिल रही चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी भी ली.

'कुदरत का कहर'
मंत्री बृजकिशोर बिन्द ने इसे कुदरत का कहर बताते हुए कहा कि प्रकृति के आगे किसी का कुछ नहीं चलता है. मरीजों को दिए जाने वाले इलाज की सुविधा के प्रति उन्होंने संतुष्टि जाहिर की और कहा कि चिकित्सकों और अधिकारीयों ने अपने स्तर से अच्छा काम किया है. मरीजों को यहां किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details