औरंगाबादः जिले के नगर भवन में जिला ग्रामीण शांति सह निगरानी समिति की ओर से जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को शामिल होना था, लेकिन किसी कारण से वो शामिल नहीं हो सके. हालांकि, डीएम और एसपी इसमें शामिल हुए.
जिला स्तरीय बैठक
गौरतलब है कि इस दौरान डीडीसी अंशुल कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीपीओ अनूप कुमार समेत निगरानी समिति जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह उपस्थित हुए. शांति सह निगरानी समिति में 14 हजार सदस्य बने हैं, गांव में छोटे स्तर के मामलों का निपटारा कराने और पुलिस तक सूचना तत्काल पहुंचाने के लिए वर्तमान डीजीपी के प्रयास से इसका गठन किया गया था. इसकी सक्रियता अब कम हो गई है. डीजीपी ने इसे पूर्ण गठित करने के निर्देश दिया है.