औरंगाबाद: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ऑफिस सभा कक्ष में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश जारी किया.
डाटा तैयार करने का निर्देश
कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा को सभी कार्यालयों से पदाधिकारियों और कर्मचारियों की सूची प्राप्त कर डाटा तैयार करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा गश्ती दल और मतदान दल को रूट चार्ट तैयार करने को कहा गया. वहीं अब ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिले में एफएलसी का कार्य पूर्ण होने के पश्चात ईवीएम/वीवीपीएटी का भंडारण सुनिश्चित कर रहे हैं. इस संबंध में ईवीएम/वीवीपीएटी का प्रशिक्षण सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को भी देने का निर्देश दिया गया.