औरंगाबादः जिला परिषद में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इसी को लेकर अध्यक्ष नीतू कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जहां शिक्षक नियोजन के अलावे अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई.
शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पर चर्चा
लंबे समय बाद औरंगाबाद जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष नीतू कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. जिसमें शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई. हालांकि कोई महत्वपूर्ण फैसले नहीं लिए गए. बैठक में शिक्षक नियोजन की बहाली प्रक्रिया पर चर्चा की गई और उनके कार्यों की समीक्षा की गई. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं और उनके विकास पर भी चर्चा की गई.