बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः शिक्षक नियोजन सहित कई मामलों को लेकर जिला परिषद की बैठक - डीडीसी अंशुल कुमार

बैठक में शिक्षक नियोजन की बहाली प्रक्रिया पर चर्चा की गई और उनके कार्यों की समीक्षा की गई. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं और उनके विकास पर भी चर्चा हुई.

aurangabad
जिला परिषद में बैठक

By

Published : Jan 23, 2020, 8:28 AM IST

औरंगाबादः जिला परिषद में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इसी को लेकर अध्यक्ष नीतू कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जहां शिक्षक नियोजन के अलावे अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई.

जिला परिषद में बैठक

शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पर चर्चा
लंबे समय बाद औरंगाबाद जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष नीतू कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. जिसमें शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई. हालांकि कोई महत्वपूर्ण फैसले नहीं लिए गए. बैठक में शिक्षक नियोजन की बहाली प्रक्रिया पर चर्चा की गई और उनके कार्यों की समीक्षा की गई. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं और उनके विकास पर भी चर्चा की गई.

पेश है रिपोर्ट.

ये भी पढ़ेंः राहत: दवा दुकानों की हड़ताल खत्म, खुली हैं दुकानें

विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
डीडीसी अंशुल कुमार ने बताया कि यह एक सामान्य बैठक थी और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों को रेखांकित किया गया है. बता दें कि डीडीसी अंशुल कुमार की सहमति के बाद इस बैठक को बुलाया गया था. बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर अकरम अली, उपाध्यक्ष महीपतराम, जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेन्दु समेत सभी महत्वपूर्ण अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details