औरंगाबादःजिले में कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉक डाउन जारी कर दिया गया है. वहीं, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.
औरंगाबाद में लॉक डाउन, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन दिखा रहा सख्ती - जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा
औरंगाबाद जिले के सदर एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि शहर में लॉक डाउन का पालन नहीं किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. जिसके बाद इस पर नियंत्रण पाने के लिए शहर के कई स्थानों पर सघनता से वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी है.
कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन जारी
गौरतलब है कि पूरे शहर में लॉक डाउन को सख्ती से लागू कर के लिए औरंगाबाद के सदर एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, नगर थाना अध्यक्ष रवि भूषण भारी पुलिसबल के साथ रमेश चौक पर सख्ती से लागू करने के लिए लोगों को जागरूक करते दिखे.
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन दिखा रहा सख्ती
औरंगाबाद जिले के सदर एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि शहर में लॉक डाउन का पालन नहीं किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. जिसके बाद इस पर नियंत्रण पाने के लिए शहर के कई स्थानों पर सघनता से वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी है.