बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: भीषण गर्मी और लू को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, लोगों से घर में रहने की अपील

डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. गर्म लू और भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट जारी करते हुए कई दुकान खोलने के समय में परिवर्तन किया है.

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल

By

Published : May 28, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 4:04 PM IST

औरंगाबाद:जिले में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. मौसम विभाग ने जिले में अधिकतम तापमान 44 डिग्री होने की पुष्टि की है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल हीट स्ट्रोक यानी लू से मरने वाले की संख्या लगभग 45 पहुंच गयी थी. ऐसे में डीएम सौरभ जोरवाल इस साल पहले से ही तैयारियों में लगे हुए हैं.

भीषण गर्मी और लू का कहर

जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. गर्म लू और भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट जारी करते हुए कई दुकान खोलने के समय में परिवर्तन किया है. सुबह 7 से 1 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी. डीएम ने कहा कि जब जरूरत हो, तभी घर से निकलें बेवजह घर के बाहर न घूमें. उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में घर पर रहे सुरक्षित रहें.

पेश है एक रिपोर्ट

दुकान खोलने के समय में परिवर्तन
बता दें कि मौसम विभाग पटना की भीषण लू चलने और हीट वेव की संभावना जतायी है. ऐसे में जीएम ने दुकानों को लेकर कई निर्देश दिए हैं. प्रदूषण जांच केंद्र, ऑटोमोबाइल शोरूम, कृषि, इलेक्ट्रिक, निर्माण सामग्री, टायर ट्यूबस, कपड़ा रेडीमेड जेवर दुकाने सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी. वहीं, अन्य उपभोक्ताओं की सामग्री की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी.

Last Updated : Jun 19, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details