बिहार

bihar

जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिले में शुरू हो गया फलदार वृक्षों का वितरण

By

Published : Jul 30, 2020, 4:41 PM IST

औरंगाबाद जिले में जल जीवन हरियाली योजना के तहत हसपुरा प्रखंड में 1 हेक्टेयर में कुल 400 आम के पौधे लगाए गए. इस योजना के तहत जिला उद्यान कार्यालय द्वारा अब तक जिले भर में आम के कुल 2150 और आंवला के कुल 1350 पौधों का वितरण किया गया है.

etv bharat
जल जीवन हरियाली योजना.

औरंगाबाद: जिले में जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिला उद्यान विभाग द्वारा लगातार कार्य कराया जा रहा है. इसके तहत जिला उद्यान पदाधिकारी किसानों को फलदार वृक्षों का वितरण कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिला उद्यान पदाधिकारी ने हसपुरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर किसानों को फलदार वृक्षों का वितरण किया, जिसमें आम आंवला और अमरुद प्रमुख हैं.

1 हेक्टेयर में लगाए गए कुल 400 आम के पौधे
जिला उद्यान पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हसपुरा प्रखंड के जैतपुर पंचायत के महुआवं ग्राम से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान कृषक आस्तिक शर्मा के खेत में करीब 1 हेक्टेयर में कुल 400 आम के पौधे लगाए गए. इसी तरह नवीनगर के राजपुर ग्राम में कृषक राजकुमारी देवी के खेत में भी आम के पौधे लगाए गए. उन्होंने बताया कि इस खेत में भी कुल 400 पौधे लगाने का लक्ष्य है. इसी प्रकार ओबरा प्रखंड के करसवान गांव में भी कृषक संजय कुमार सिंह के निजी खेत पर फलदार पौधे लगाने का कार्य किया गया.

आम के कुल 2150 और आंवला के कुल 1350 पौधों का किया गया वितरण
इस तरह जिला उद्यान कार्यालय द्वारा अब तक जिले भर में आम के कुल 2150 और आंवला के कुल 1350 पौधों का वितरण किया गया है, जिनके प्लांटेशन का कार्य बुधवार से प्रारंभ कर दिया गया है. बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली अभियान में उद्यान विभाग को जोड़कर किसानों को फलदार वृक्ष लगाकर आर्थिक लाभ देने की कोशिश है, जिसे किसानों समय रहते इस योजना का लाभ उठाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details