औरंगाबाद:बिहार में तेज रफ्तार की कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला औरंगाबाद की है. यहां गुप्ता धाम से भगवान का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें मौके पर एक की मौत हो गई. वहीं इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया. इस घटना में सात लोग घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें -महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान करने जा रहा युवक सड़क दुर्घटना में घायल
मृतकों में से एक की शिनाख्त नीरज कुमार सोनी के रूप में की गई है. जबकि घायलों में बिनोद, सूरज, रवि मेहता, राजेश मेहता, बराटपुर गढ़ के छोटू कुमार एवं संदीप मेहता शामिल हैं. बताया जाता है कि सभी लोग गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर गुप्ता धाम भगवान के दर्शन को गए हुए थे. वापसी के क्रम में इनकी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.