बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव, प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - ग्रामीणों का प्रदर्शन

पंचायत भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय में ही कराए जाने की मांग को लेकर रामपुर पंचायत के ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर समाहरणालय का घेराव किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

aurangabad
डीएम कार्यालय का ग्रामीणों ने किया घेराव

By

Published : Jan 16, 2021, 8:42 PM IST

औरंगाबाद: जिले के बरंडा रामपुर पंचायत के सैंकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर समाहरणालय का घेराव किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर आगजनी करते हुए बीडीओ और पंचायत के मुखिया का पुतला भी फूंका.

अधिकारियों के समझाने पर माने ग्रामीण
वहीं, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार और एसडीपीओ अनूप कुमार के मामले पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद किसी तरह ग्रामीण शांत हुए और तब जाकर घंटों बाद समाहरणालय में आवागमन की स्थिति सामान्य हो सकी.

यह भी पढ़ें-राशन कार्ड नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने योगापट्टी ब्लॉक का किया घेराव

क्या है मामला
गौरतलब है कि पंचायत भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय में ही कराए जाने की मांग को लेकर रामपुर पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि पैसे और पहुंच के बल पर मुखिया पंचायत भवन का निर्माण पुनाबार में करवा रहे हैं, जो कि अति नक्सल प्रभावित गांव है. उन्होंने कहा कि मामला हाईकोर्ट तक जा चूका है, बावजूद इसके भवन का निर्माण कार्य जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि आज इसी को लेकर समाहरणालय का घेराव किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details