बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली परियोजना NPGC के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन, मजदूरों ने किया हंगामा

औरंगाबाद में बिजली परियोजना एनपीजीसी के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी इंडीवर के सैंकड़ों मजदूर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि उन्हे काम पर रखने के लिए कहकर उन्हे काम नहीं दिया जा रहा है.

Aurangabad
औरंगाबाद

By

Published : Sep 30, 2020, 7:02 PM IST

औरंगाबाद:जिले में बिजली परियोजना एनपीजीसी के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी इंडीवर के सैंकड़ों मजदूरों ने प्रबंधन से आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान काम से उन्हें हटा दिया गया. मजदूरों ने बताया कि इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी. लेकिन जिला प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों की ओर से मजदूरों की समस्याओं को लेकर कोई भी विचार विमर्श नहीं किया गया.

सैंकड़ों मजदूरों ने किया प्रदर्शन
वहीं, अगस्त के अंतिम सप्ताह से लेकर आज तक कंपनी प्रबंधन ने उन्हें न तो काम दिया है और न ही उनका बकाया मजदूरी का ही भुगतान किया गया है. ऐसे में उनके परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत आ गयी है. मजदूरों ने प्रबंधन को चेतावनी दी है और कहा कि अगले एक दो दिनों में उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो उन्हें उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा.

मजदूरों को नहीं रखा गया काम पर
कर्मियों ने बताया कि कोरोना वायरस अवधि में कंपनी की ओर से काम को बंद कर दिया गया था और कंपनी की ओर से मजदूरों को काम शुरू होने पर रखने की बात कही गई थी. लेकिन इंडेबल कंपनी के अधिकारियों की ओर से दो महीने से कार्य को किया जा रहा है. लेकिन अभी तक मजदूरों को काम पर वापस नहीं रखा गया है. कंपनी के अधिकारी बाहरी मजदूरों के माध्यम से काम करा रहे हैं. कंपनी के अधिकारी पूर्व के रखे गए बीयर स्थापित प्रभावित मजदूर को काम पर रखने से इंनकार किया जा रहा है. काम नहीं मिलने के कारण स्थानीय मजदूरों के समझ भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details