बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के लिए अर्धसैनिक बलों की मांग - औरंगाबाद

औरंगाबाद में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर अर्धसैनिक बलों की कम से कम 20 कंपनियों को नक्सल प्रभावित इलाकों में भेजे जाने की मांग निर्वाचन आयोग से की गयी है.

Aurangabad
औरंगाबाद

By

Published : Oct 6, 2020, 5:51 PM IST

औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिले में कुल 2,573 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 601 मतदान केंद्रों को जिला प्रशासन ने नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया है.

गौरतलब है कि उग्रवाद से अतिग्रस्त 3 विधानसभा क्षेत्रों के इन बूथों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. यही वजह है कि जिला प्रशासन ने इन बूथों को अर्धसैनिक बलों के हवाले करने का फैसला लिया है. इसके लिए अर्धसैनिक बलों की कम से कम 20 कंपनियों को यहां भेजे जाने की मांग निर्वाचन आयोग से की गयी है.

पुलिस प्रशासन की तैयारियां जोरों पर
वहीं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण को लेकर काफी तैयारियां की गई है. मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकें इसके लिए नक्सल प्रभावित इलाकों के 11 स्थानों पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से हेलीपैड का निर्माण भी कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details