बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला की हत्या के महीने बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार - Aurangabad news

मृतक के परिजनों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर हमें सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Jul 22, 2020, 9:38 PM IST

औरंगाबाद: दिल्ली में कार्यरत औरंगाबाद की महिला की हत्या मामले में पुलिस महीने भर बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिससे मृतक के परिजनों में काफी नाराजगी है. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए परिजनों ने कहा कि पुलिस उदासीन रवैया अपना रही है.

मृतक महिला के परिजन

मौके पर मृतक के परिजनों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है. तब लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर हमें सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दहेज की खातिर हुई हत्या

  • औरंगाबाद एसपी पंकज कुमार ने कहा कि बाकी बचे अभियुक्तों की मामले में संलिप्तता की गहनता से जांच की जा रही है. वहीं पर्यवेक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि दिल्ली में कार्यरत औरंगाबाद की महिला की 20 जून की रात ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की खातिर हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details