बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पानी के अभाव में हिरण की मौत, सींग लूटने के लिए ग्रामाणों में मची होड़ - Aurangabad

पानी के लिए तड़पकर हिरण ने अपनी जान गंवा दी. वहीं, ग्रामीणों के बीच उसके सींग पाने के लिए होड़ दिखी.

Aurangabad

By

Published : May 28, 2019, 3:06 PM IST

औरंगाबाद: भीषण गर्मी और पानी के अभाव में हिरण की मौत हो गई. मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित आजमन गांव का है. ग्रामीणों के मुताबिक पानी के लिए तड़पकर हिरण ने दम तोड़ा है.

लोगों की भीड़ और रेंजर बैजनाथ सिंह का बयान


भीषण गर्मी और पानी के अभाव में मौत
ग्रामीणों की मानें तो भीषण गर्मी के कारण इधर पानी की किल्लत हो गई है. ऐसे में जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाने जंगल से ग्रामीण क्षेत्र में आ रहे हैं. मगर यहां भी पानी का अभाव होने से पशुओं को जान गंवानी पड़ रही है.


सींग पाने के लिए होड़
वहीं, हिरण की मौत के बाद स्थानीय लोगों में उसके सींग निकालने के लिए होड़ दिखी. टूकड़े-टूकड़े में बांटकर लोग अपने साथ सींग ले गए. बाद में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत हिरण को अपने कब्जे में ले लिया.


रेंजर ने क्या कहा?
इस मामले में रेंजर बैजनाथ सिंह ने बताया कि पशु चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दफना दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details