औरंगाबाद:जिले के जम्होर में 25 और 26 फरवरी को दो दिवसीय विष्णु धाम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव का उद्देश्य जम्होर स्थित श्री विष्णु धाम की महिमा और उसकी गरिमा को जन-जन तक पहुंचा है.
औरंगाबाद: श्री विष्णु धाम की ख्याति जन-जन तक फैलाने के लिए दो-दिवसीय महोत्सव का होगा आयोजन
जम्होर में स्थित श्री विष्णु धाम की महिमा और उसकी गरिमा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दो दिवसीय विष्णु धाम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. काफी धार्मिक महत्व रखते हुए भी ये स्थान उपेक्षित है.
इस महोत्सव के आयोजन के लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस धार्मिक स्थल के प्रचार प्रसार के लिए ये आयोजन किया जा रहा है. काफी महत्व रखते हुए भी ये धाम काफी उपेक्षित है. बिहार सरकार ने धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर काफी बातें कही लेकिन इसका विकास नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता.
इस स्थली को माना जाता है प्रथम बेदी
बता दें कि पुनपुन और बटाने नदी के संगम पर स्थित इस स्थली को पिंडदान की प्रथम बेदी भी माना जाता है. यहां देश विदेश से लोग आकर अपने पितरों का पिंडदान करते हैं.