औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में महिला का शव बरामद (Woman Dead Body Found In Aurangabad) हुआ है. दाउदनगर थाना क्षेत्र के केरा गांव स्थित नहर रोड से एक महिला का शव बरामद होने से लोगों में हड़कंप का माहौल है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- दानापुर नाव हादसे में लापता दस लोगों में दो का शव बरामद
ईंट भट्ठा से शव बरामद: यह मामला दाउदनगर थाना का है. जहां केरा नामक गांव के ईंट भट्ठे के पास झाड़ी में अज्ञात महिला का शव देखा गया. जिसके बाद पूरे गांव में लाश के होने की सूचना फैल गई फिर पूरे ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और पुलिस को शव होने की जानकारी दी.