औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक युवती की उम्र महज 18 साल बताई जा रही है. साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि वह अपने मां और छोटी बहन के साथ किराए पर मकान लेकर रहती थी.
पढ़ें-बांका: पति से विवाद के बाद पत्नी ने रात में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
युवती की लाश कमरे से बरामद:घटना की जानकारी मिलने के बाद मां ने बताया कि 26 जनवरी को हमारे और बेटी के बीच घरेलू मुद्दे को लेकर कुछ विवाद हुआ था. जिसके बाद मैं अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ अपने पैतृक गांव कलेर चली गई थी. शहर वाले किराए के घर में अकेली मेरी बेटी रह गई थी. जब 27 जनवरी की शाम में मोहल्ले की एक महिला घर में मिलने आई, तब वह लाश देखकर डर गई. उसके बाद वहां से निकलकर मेरे पास फोन किया और सारी बात बताई. आनन-फानन में जब हमलोग पहुंचे तब वहां उसकी लाश पड़ी हुई थी.
शहर में रहकर करती थी जीवनयापन:मृतक की पहचान अरवल स्थित कलेर निवासी नवाब शाह की बेटी के रुप में हुई है. जो अपनी मां नसीमा और छोटी बहन के साथ शहर में पुरानी काजी मोहल्ले में रहती थी. वहीं रहकर मां और बेटी आसपास के मोहल्ले के कई घरों में जाकर काम करती थी और अपना जीवन यापन करती थी. उसने आगे यह भी बताया कि पिता ने बहुत पहले ही हमें और हमारी दोनों बेटियों को छोड़ दिया था. उसी समय से दोनों बहन अपनी मां के साथ शहर में रहती थी. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि उसने फांसी क्यों लगाई.