औरंगाबाद:जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के चपरा गांव के बधार में एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान चपरा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय युवक अजित कुमार के रूप में हुई है. इधर, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बीते सोमवार ही था गायब
मिल रही जानकारी के अनुसार अजीत कुमार बीते सोमवार की देर रात से ही गायब था. मंगलवार की दोपहर गांव के कुछ लोगों ने धान की खेत में एक शव देखी. शव को देखते ही धान की रोपनी करने वाले महिला पुरुषों ने शोर मचाया तो आस-पास खेत में काम कर रहे लोग वहां पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
घटना की सूचना पाकर ओबरा थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद मृतक की पहचान चपरा गांव निवासी उमेश राम के 20 वर्षीय पुत्र अजित कुमार के रूप में हुई. घटना के बारे में जैसे ही मृतक के परिजन को हुई वे रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे.
मृतक के भाई ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के पिता उमेश राम ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उनके बेटे की मौत या हत्या किन परिस्थितियों में हुई उन्हें नहीं मालूम. उमेश राम ने बताया कि उसके तीन बेटे थे, दो साल पहले दूसरा बेटा जो बाहर रहकर काम करता था. उसकी वहीं बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई थी. मृतक के मां की भी पहले ही मौत हो गई थी. वहीं, मृतक के भाई अमरेश कुमार ने भाई की मौत को हत्या करार दिया है. उसने बताया कि उसके भाई के गले पर चोट के निशान है और नाक और मुंह से खून बह रहे थे.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के आधार पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से गांव के लोग डरे-सहमे हुए हैं. घटना के बाद से मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.