औरांगबादः जिले में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मामला रफीगंज थाना क्षेत्र के प्रखंड का है. यहां चरकावा उपरिडीह आहार के पास 50 साल के व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान महराजगंज निवासी कमलदेव मिस्त्री के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लोगों ने चरकावा उपरिडीह आहार के पास एक शव को देखा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रफीगंज थाना के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के मौत का कारण ठंड भी बताया जा रहा है.