बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: DDC ने मदनपुर प्रखंड में चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इस क्रम में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने मदनपुर में बूथ और सुरक्षा बलों के रहने के लिए चिन्हित जगहों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर जो भी रिपेयर की आवश्यकता है उसे जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए.

Inspection of polling booth
मतदान केंद्रों का जायजा

By

Published : Sep 4, 2020, 2:24 PM IST

औरंगाबाद:विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने मदनपुर में बूथ और सुरक्षा बलों के रहने के लिए चिन्हित जगहों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के सभी सेक्टर अधिकारियों और प्रखंड स्तरीय कोषांग के अधिकारियों के साथ मदनपुर प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक की. डीडीसी ने प्रवासी मजदूरों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए हर शनिवार को विशेष कैंप के आयोजन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस विशेष कैंप में सभी सेक्टर अधिकारी और बूथ लेवल ऑफिसर मौजूद रहेंगे.

मतदान केंद्रों का जायजा
डीडीसी अंशुल कुमार ने मदनपुर में मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप को जल्द एक्टिवेट करें. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाय कि मदनपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जुड़े. इसका सत्यापन सभी सेक्टर अधिकारी और बीएलओ संयुक्त रूप से करेंगे. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि मतदाता सूची में कोई गलती न हो. उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र का रूट चार्ट तैयार कर शीघ्र प्रतिवेदन भेजें. इसके साथ ही अपने बूथ लेवल ऑफिसर के साथ समय-समय पर बैठक करें. डीडीसी ने पसीसीपी टैगिंग की भी जानकारी ली.

मतदान केंद्र

मतदाता जागरुकता में तेजी लाने का निर्देश
उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास अधिकारी मदनपुर को निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरूकता में तेजी लाने की आवश्यकता है. इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं. साथ ही मदनपुर प्रखंड का कम्युनिकेशन प्लान शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ साथ पैरामिलिट्री फोर्स के ठहराव हेतु जो विद्यालय चिन्हित किए गए हैं उनका प्रतिवेदन भेजने को भी कहा गया. उन्होंने क्रिटिकल बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स के डिप्लॉयमेंट की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह एक बार फिर बैठक की जाएगी जिसमे आगे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

इनकी रही मौजूदगी
उप विकास आयुक्त ने प्रखंड स्थित कई मतदान केंदों का भ्रमण किया और की गई तैयारियों से संतुष्ट दिखे. उन्होंने मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान एश्योरड मिनिमम फैसिलिटी की भी समीक्षा की. बैठक में प्रखंड विकास विकास अधिकारी, मदनपुर, कनिष्क कुमार सिंह और सभी प्रखंड स्तरीय कोषांग के अधिकारी सहित कई सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details