बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद DDC ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश - मतदाता सूची

औरंगाबाद में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. ऐसे में डीडीसी अंशुल कुमार ने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

 election preparation
चुनाव की तैयारियों का जायजा

By

Published : Sep 5, 2020, 2:27 PM IST

औरंगाबाद:बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले के अधिकारी लगातार प्रखंडों का दौरा कर रहे हैं. डीडीसी अंशुल कुमार ने रफीगंज प्रखंड मुख्यालय जाकर स्ट्रांग रूम और सुरक्षाबलों के ठहरने के लिए चयनित किए गए भवनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक में सभी सेक्टर अधिकारी और प्रखंड स्तरीय कोषांग के अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

रफीगंज विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण
डीडीसी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जुड़ा है. इसका सत्यापन सभी सेक्टर अधिकारी और बीएलओ संयुक्त रूप से करेंगे. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि मतदाता सूची में कोई गलती न हो. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप को शीघ्र एक्टिवेट करें. साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र का रूट चार्ट तैयार कर जल्द प्रतिवेदन भेजें. उन्होंने पैरामिलिट्री फोर्स के ठहराव के लिेए चिन्हित किये गए तीन विद्यालयों का भ्रमण भी किया. इससे संबंधित प्रतिवेदन भेजने को भी कहा. उन्होंने क्रिटिकल बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स के डिप्लॉयमेंट की भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने नक्सल बूथ की हर एक थानावार समीक्षा भी की.

मतदाता जागरुकता में लायें तेजी
उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास अधिकारी रफीगंज को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरूकता में तेजी लाने की आवश्यकता है. इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं. साथ ही रफीगंज प्रखंड का कम्युनिकेशन प्लान शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही डीडीसी ने पसीसीपी टैगिंग की भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सभी बीडीओ, थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी संयुक्त रूप से पीसीसीपी टैगिंग का प्रतिवेदन देंगे जिसे अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके बाद उप विकास आयुक्त ने प्रखंड स्थित कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया और की गई तैयारियों से संतुष्ट दिखे.

वाहन पार्किंग क्षेत्र का निरिक्षण
वहीं, इस दौरान डीडीसी ने सखी बूथ और डिस्पैच सेंटर पर गए और तैयारियों की जानकारी ली. इसके बाद वाहनों को रखने के लिए चिन्हित स्थानों का भी भ्रमण किया. उन्होंने मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान एश्योरड मिनिमम फैसिलिटी की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर जो भी रिपेयर की आवश्यकता है उसे जल्द ही करा लिया जाए. बैठक में प्रखंड विकास विकास अधिकारी, रफीगंज, अंचल अधिकारी, रफीगंज तथा सभी प्रखंड स्तरीय कोषांग के अधिकारी, पुलिस अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details