बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: DDC ने कोविड-19 की नई गाइडलाइंस को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - Instructions to officers

औरंगाबाद जिले में बढ़ते कोरोना केसों के चलते उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में नए कोविड नियमों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Apr 24, 2021, 5:31 PM IST

औरंगाबाद: जिले के डीएम ऑफिस सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने 11 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी के साथ बैठक की. यह बैठक कोविड की नई गाइडलाइंस के संबंध में दिशा निर्देश देने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में 10 दोस्तों ने की अनोखी पहल, कोरोना मरीज के लिए ऑक्सीजन बैंक की स्थापना

अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
बैठक में कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी व्यक्तियों का आवश्यक रूप से कोविड की जांच कराने का निर्देश दिया गया. कोविड पॉजिटिव पाए जाने वाले लोग जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, ऐसे मरीजों को मेडिसिन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. साथ ही कंटेनमेंट जोन की घेराबंदी कर उसमें सामान्य आवागमन को प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया गया.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक

''सभी कोविड केयर सेंटर, डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के नोडल पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी, सदर अस्पताल के प्रबंधक और चिकित्सकों के साथ बैठक की गई. कोविड मरीजों के इलाज को व्यवस्थित करने के लिए आपसी समन्वय स्थापित करने और यथाशीघ्र आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया''-अंशुल कुमार, उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद

ये भी पढ़ें-कंकड़बाग बना कोरोना हॉटस्पॉट, जानें पटना के किस इलाके में हैं कितने मरीज

बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य मनोज कुमार, डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर ब्लॉक कॉलोनी के नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार, आईटीआई बभंडी कोविड केयर सेंटर के नोडल पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह, कंट्रोल रूम प्रभारी वरीय उप समाहर्ता अनिशा भारती, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details