बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला आवास सहायक के पति से डीडीसी के बॉडीगार्ड ने की मारपीट - Aurangabad news

औरंगाबाद के जिला परिषद सभागार में गुरुवार को डीडीसी अंशुल कुमार के बॉडीगार्ड ने महिला आवास सहायक के पति अरुण कुमार से मारपीट की. अरुण कुमार पत्नी के साथ डीडीसी की मीटिंग में बैठे थे. डीडीसी ने इस पर आपत्ति जताई थी.

arun kumar
अरुण कुमार

By

Published : Mar 25, 2021, 8:44 PM IST

औरंगाबाद: जिला मुख्यालय पर आवास सहायकों की बैठक में उस समय हंगामा की स्थिति बन गई जब महिला आवास सहायक के पति से मारपीट की गई. महिला आवास सहायक के पति ने आरोप लगाया है कि डीडीसी के गार्ड ने उनसे मारपीट और गाली गलौज की है.

यह भी पढ़ें-ग्रामीण इलाकों में दिखा नक्सलियों के बंद का असर, नहीं खुले बाजार

जिला परिषद सभागार औरंगाबाद में आवास सहायकों के बैठक से उठाकर महिला कर्मचारी के पति से मारपीटकी गई, जिससे परिसर में अचानक अफरा-तफरी मच गई.

पत्नी के साथ बैठे से मीटिंग में
इस घटना के बाद अन्य आवास सहायकों ने बीच-बचाव किया. इस घटना के बाद आवास सहायकों ने बैठक स्थगित कर परिसर में हंगामा शुरू कर दिया और आरोपी बॉडीगार्ड पर कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में डीडीसी अंशुल कुमार ने बताया कि ऐसी किसी घटना की उन्हें जानकारी नहीं है.

"मेरी पत्नी ओबरा प्रखंड में आवास सहायक के पद पर कार्यरत हैं. डीडीसी के साथ बैठक में मैं भी पत्नी के साथ बैठा था. डीसीसी अंशुल कुमार की आपत्ति के बाद मैं हॉल से बाहर आ गया तभी डीडीसी का बॉडीगार्ड आया और मुझे पीटने लगा. उसने मुझसे गाली गलौज भी की."- अरुण कुमार, पीड़ित

यह भी पढ़ें-औरंगाबाद के दाउदनगर में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details