औरंगाबाद:जिले के दाउदनगर नगर परिषद की बैठक काफी हंगामेदार रही. इस बैठक में बिजली की पोल से लेकर, नए सिरे से टैक्स निर्धारण तक पर चर्चा हुई. इसके अलावा पिछले बैठकों में लिए गए निर्णय को भी लागू कराया गया. दाउदनगर नगर पर्षद बोर्ड की सामान्य बैठक मुख्य पार्षद सोनी देवी की अध्यक्षता में नगर पर्षद कार्यालय में आयोजित की गयी.
बैठक के दौरान पिछले बैठक में लिये गये निर्णय की संपुष्टि के साथ-साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठकों में लिये गये निर्णयों को भी पारित किया गया. शहर की सड़कों का वर्गीकरण किया गया. बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी. बिजली से संबंधित चर्चा करते हुये बैठक का संचालन कर रहे वार्ड पार्षद तारिक अनवर ने पुराना शहर में बिजली की समस्या का मामला उठाया. वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने बारुण रोड से सोन तटीय इलाके तक 11 हजार के जर्जर बिजली तारों को बदलने, सतीश कुमार ने लखन मोड़ पर नाला निर्माण में आने वाले बिजली पोल को हटाने, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य हसीना खातून ने अपने वार्ड में बिजली पोलों पर तार लगाने संबंधित मामले उठाये.
दाउदनगर नगर परिषद की बैठक सदस्यों ने बताई बिजली की समस्या
कई सदस्यों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कोई पदाधिकारी आम जनता का फोन रिसीव नहीं करते हैं. बसंत कुमार ने कहा कि उनके वार्ड में करीब 25-30 उपभोक्ता लकड़ी के बिजली पोल के सहारे बिजली का लाभ ले पा रहे हैं. बैठक में पहुंचे सहायक विद्युत अभियंता परियोजना ने कोई विशेष जानकारी नहीं होने की बात कही. जिस पर कई सदस्यों ने रोष भी जताया. वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने प्राथमिक विद्यालय गुलजारपुर की जमीन होने के बावजूद अब तक भवन निर्माण नहीं होने का मामला उठाया. जिसके बारे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया गया कि विभागीय स्तर पर पत्र व्यवहार किया गया है.
कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शौचालय की राशि दूसरे के खाते में चले जाने संबंधित समस्या, दाखिल-खारिज की समस्या से संबंधित मामले में उठाये गये. जिस पर बताया गया कि नगर पर्षद में 82 दाखिल खारिज हुये हैं. आवास योजना के स्वीकृत 491 लाभुकों को जल्द से जल्द इस योजना का लाभ दिलाने की मांग वार्ड पार्षद वसंत कुमार ने की. नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सड़कों का वर्गीकरण किया जा चुका था, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है. इससे होल्डिंग कर को लागू करने में सुविधा होगी.