बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: 41 दिनों बाद कब्र से निकाला गया दानिश का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

22 वर्षीय दानिश का शव 41 दिनों बाद कब्रिस्तान से खोदकर कर निकाला गया. परिजनों का आरोप है कि किसी साजिश के तहत दानिश की हत्या कर दी गई. खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

By

Published : Jul 22, 2019, 8:46 AM IST

औरंगाबाद:नगर थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी 22 वर्षीय दानिश का शव 41 दिनों बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष कब्रिस्तान से खोदकर कर निकाला गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि 12 जून 2019 को दानिश को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. डॉक्टर के मुताबिक दानिश की मौत लू लगने से हुई थी. लेकिन परिजनों का आरोप है कि किसी साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई. खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ है.

41 दिनों बाद कब्र से निकाला गया दानिश का शव

पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि काफी समय बीत जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और नगर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.

41 दिनों बाद निकाला गया शव
औरंगाबाद मजिस्ट्रेट सुनील कुमार बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी के निर्देश पर शव को निकालने के लिए अनुमति प्राप्त की गई. नगर कांड संख्या 217/19 के अनुसंधानकर्ता जितेंद्र कुमार ने मृतक के शव को कब्रिस्तान से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कब्र की खुदाई करते समय तीन चिकित्सक भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details