बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पवन ने स्थापित किया कीर्तिमान, 300 दिनों तक साइकलिंग कर तय की 46, 300 KM - Welcome to cyclist Pawan

पवन ने 300 दिनों तक साइकलिंग करते हुए 46,300 किलोमीटर की दूरी तय की है. औरंगाबाद में साइकिलिस्ट पवन का स्वागत किया गया. इस उपलब्धि में महाकाल मंदिर परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

Aurangabad
साइकिलिस्ट पवन का स्वागत

By

Published : Mar 9, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 10:26 PM IST

औरंगाबाद:साइकिलिंग के क्षेत्र में न सिर्फ एक भारतीय कीर्तिमान स्थापित किया है, बल्कि देश-विदेश के साथ बिहार का नाम भी रौशन किया है. पवन ने लगातार 300 दिनों तक साइकलिंग करते हुए 46,300 किलोमीटर की दूरी तय कर उपलब्धि हासिल की है. पवन के कीर्तिमान से जिले के लोगों में खुशी का माहौल है.

पढ़ें:विधान परिषद से ग्रामीण विभाग विभाग का बजट पास, मंत्री ने कहा-विपक्ष करे सरकार का सहयोग

साइकिलिस्ट पवन का हुआ स्वागत
साइकिलिस्ट पवन औरंगाबाद में कदम रखते ही शहरवासियों ने उन्हें फूल मालाओं से स्वागत किया. इस मौके पर उनके साथ बनारस से चलकर आए दो अन्य साइकिलिस्टों का भी लोगों ने जमकर स्वागत किया. साइकिलिस्ट पवन के उपलब्धि पर शहरवासियों ने कचहरी मोड़ के समीप महाकाल मंदिर परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

साइकिलिस्ट का स्वागत

पहले भी पवन ने किया स्थापित कीर्तिमान
गौरतलब है कि पवन ने पूर्व में भी 100 दिनों में 11,000 किलोमीटर की दूरी तय कर एक कीर्तिमान बनाया था. जिसको लेकर देश-विदेश की मीडिया में इसकी जमकर तारीफ हुई थी. सम्मान समारोह के दौरान साइकिलिस्ट पवन ने कहा कि पेरिस में आयोजित साइकिलिंग में सफल ना होना उनके लिए टीस है और इस स्पर्धा में सफल होना उनका लक्ष्य है.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें:बिहार विधानसभा में नए सदस्यों की दमदार मौजूदगी, पार्टियों को दिख रहा सुनहरा भविष्य

युवाओं को मिलेगी प्रेरणा
डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि राकेश कुमार पवन ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है. इससे जिले की पहचान देश के विभिन्न राज्यों में बनी है. इस कामयाबी से बच्चों एवं युवा पीढ़ी को भी कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिलेगी. जिलाधिकारी ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आगे भी बड़ी कामयाबी हासिल करे, इसके लिए कामना की.

Last Updated : Mar 9, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details