औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड स्थित सीआरपीएफ बटालियन कैप जी/153 द्वारा सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर का उद्घाटन मंगलवार को सीआरपीएफ के उप कमाण्डेंट अनिल कुमार, मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी और पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया.
औरंगाबाद: CRPF की तरफ से 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन - सीआरपीएफ बटालियन
जिले के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड स्थित सीआरपीएफ बटालियन कैप जी/153 द्वारा सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. मंगलवार को इस शिविर का उद्घाटन किया गया.
बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाकों की महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें स्वावलम्बी बनाने की पहल सीआरपीएफ के जवानों द्वारा की गई है. इसके तहत मदनपुर स्थित सीआरपीएफ की 153 वीं बटालियन की तरफ से 20 दिवसीय सिलाई कटाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.
सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शिविर का किया गया आयोजन
सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया है. इसके तहत इलाके की उन्हीं महिलाओं और युवतियों का चयन किया गया है जिन्हें वाकई रोज़गार की जरुरत है. प्रशिक्षण पाकर ये महिलाएं अपना रोज़गार शुरू कर न सिर्फ आत्मनिर्भर बनेंगी बल्कि इलाके की अन्य महिलाओं को प्रशिक्षित भी करेंगी.