औरंगाबाद:जिले के रफीगंज प्रखंड के अरथुआ पंचायत के कसमा गांव के बुढ़ैला टोला में आग लगने से 11 महादलित परिवार के खलिहान में रखा गेहूं और सरसों का बोझा सहित पुआल जलकर राखहो गया.
जानकारी के मुताबिक, अरथुआ पंचायत कसमा गांव निवासी कैलाश भुइयां के खलिहान में अचानक आग लग गई. जिसके बाद देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई. कैलाश भुइयां के खलिहान से आग शुरू होकर सोनिया कुंवर, विदेश्व भुइयां, आशुतोष भुइयां, गोरा भुइयां, कइल भुइयां, अशोक भुइयां, बिजेंद्र भुइयां एवं नरेश प्रसाद गुप्ता सहित 11 लोगों के खलिहान तक आग जा पहुंची.
इसे भी पढ़े: Bihar Corona Update: कोरोना से पूर्व शिक्षा मंत्री का निधन, अब तक 1749 लोगों ने गंवाई जान
फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू
पीड़ित किसान कैलाश भुइयां ने बताया कि गांव में आग की लपेट से उठती धुएं को देखकर ग्रामीण इकट्ठा हुए. इसके बाद स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई. कुछ देर बाद दमकल की एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन छोटी गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद बड़ी गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. जहां ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका.
इसे भी पढ़े: बिहार में कोरोना का कहर: रविवार को मिले रिकॉर्ड 8690 नए संक्रमित, 27 लाेगों की गई जान
रिपोर्ट आने पर मिलेगा उचित मुआवजा
रफीगंज प्रखंड के अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर संबंधित कर्मचारी को भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद उचित मुआवजा दी जाएगी.