औरंगाबाद:जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आम इंसान तो छोड़िए जज तक को सरेआम जान से मारने की धमकी देने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. मामला नगर थाना क्षेत्र का है.
औरंगाबाद में जज को जान से मारने की धमकी, पिस्टल लहराते बोले अपराधी- कचहरी में घुसकर मारेंगे - जज को जान से मारने की मिली धमकी
औरंगाबाद में अपराधियों का बोल-बाला सिर चढ़ कर बोल रहा है. ताजा मामले में कुछ अपराधियों ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है.
नगर थाना क्षेत्र का है मामला
नगर थाना क्षेत्र में व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार से 5 अपराधियों ने न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. यहां तक कि जज के बॉडीगार्ड को भी उन युवकों ने चाकू दिखाया और साथ रहे कर्मियों से अभद्र व्यवहार किया.
प्राथमिकी दर्ज कर की गई कार्रवाई की मांग
जज के लिपिक कामता बिन्द ने इस आशय की एक प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कराई है और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. उनके मुताबिक बदमाशों ने कचहरी में घुसकर गोली मारने की धमकी दी है. इस मामले में एसपी सुधीर कुमार पोरिका का कहना है कि अपराधियों को चिन्हित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे.