औरंगाबाद: जिले के अंबा थाना क्षेत्र के तेल्हारा पंचायत के मुखिया आकाश कुमार सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के वक्त वह इलाके के एक कार्यक्रम में झंडोत्तोलन करने जा रहे थे. उनके साथ उनका निजी बॉडीगार्ड भी घायल है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
औरंगाबाद में मुखिया के बेटे पर जानलेवा हमला, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली - बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी
घटना की सूचना पर अंबा थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि आकाश के हाथ में मामूली चोट आई है.
'मिली थी जान से मारने की धमकी'
घायल आकाश कुमार सिंह ने बताया कि विकास नाम के शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी. विकास और उसके सहयोगी ने अपाचे बाइक से पीछा किया और उन्हें मारने का प्रयास किया. जिसके बाद वह फायरिंग करते हुए भाग निकले.
बयान देने से कतरा रही पुलिस
घटना की सूचना पर अंबा थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि आकाश के हाथ में मामूली चोट आई है. जबकि उनके साथ उनका निजी बॉडीगार्ड मामूली रूप से घायल हो गया. इधर इस मामले में वरीय पुलिस अधिकारी बयान देने से कतरा रहे हैं.