बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: श्राद्धकर्म में शामिल होने आए युवक की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Youth killed in Aurangabad

श्राद्धकर्म में शामिल होने आए युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Criminals shot dead young man in Aurangabad
Criminals shot dead young man in Aurangabad

By

Published : May 2, 2021, 3:11 PM IST

औरंगाबाद:नवीनगर थाना क्षेत्र के पांती गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक पांती गांव में एक श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए आया हुआ था. इस घटना के बाद से गांव में दहशतका माहौल है.

ये भी पढ़ें- बिहार : कोरोना संक्रमितों और मौतों के ग्राफ में उछाल, हर रोज 12000 से ज्यादा नए केस और दो अंकों में मौतें

मृतक की पहचान पोखराही गांव निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पवन कुमार श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव लौट रहा था, लेकिन रात हो जाने पर किसी कारणवश फिर से पांती गांव लौट गया. वहीं, पोखराही स्थित घर पर पवन के नहीं पहुंंचने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान परिजनों को सूचना मिली कि पांती में अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्याकर दी है. इसके बाद पोखराही में मातम का माहौल कायम हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि युवक के कनपटी के पास अपराधियों ने गोली मारी है. वहीं, एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस कांड में जो भी शामिल होंगे, उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details