औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में अपराधियों ने बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. गोली लगने से घायल युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बीएचयू (BHU) रेफर कर दिया गया है. घटना बारुण थाना क्षेत्र के सनथुआ जोगिया की है.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: जमीन कब्जा करने गए उपद्रवियों ने की फायरिंग और बमबारी, चार लोग जख्मी
घायल युवक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के मुख्य शहर निवासी विनोद पासवान के 23 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है. घायल विक्रम ने बताया कि रविवार को वह अपनी बहन को लेकर डेहरी में अपने बहनोई अमरजीत के यहां छोड़ने गया था. वहीं देर शाम अपने घर अंबा के लिए लौट रहा था, तभी सनथूआ जोगिया मोड़ के पास घात लगाए 3 अपराधियों ने बाइक को हाथ देकर रुकवाया.
बाइक रुकवाने के बाद बंदूक दिखाकर बाइक छोड़ जाने की बात कही. युवक नकली बंदूक समझकर उससे उलझ गया. जिसके बाद अपराधियों ने पहले हवाई फायरिंग की, फिर दो गोली उसके जांघों में दाग दिया, जिससे युवक जख्मी होकर गिर गया.
ये भी पढ़ें: Video: थाने से महज 300 मीटर दूर 250 ML लगाकर बन गया सिकंदर, शराब पीकर घंटों किया हंगामा
वहीं, गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर दौड़े. जिससे डरकर तीनों अपराधी बाइक छोड़ कर फरार हो गए. बारुण थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. वहीं चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए बीएचयू में रेफर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छानबीन की जा रही है. दोषी जल्द गिरफ्त में होंगे.