औरंगाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. इसके बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
औरंगाबाद: अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, गंभीर हालत में गया रेफर - Firing in Pokhara Mohalla
पोखरा मुहल्ला में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. इसके बाद गंभीर अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
घटना की जानकारी पर नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और आनन फानन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के पश्चात उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
गोली मारने के पीछे क्या कारण है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. घायल युवक ने बताया कि शराब पीने से मना करने पर उसे गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.