बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, मौके पर खोखा बरामद - औरंगाबाद की खबर

मंदिर विवाद में 5 की संख्या में आए अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को पैर में मारी गोली मार दी और मौके से अपराधी फरार हो गए. पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया.

औरंगाबाद
बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली

By

Published : May 23, 2021, 10:58 PM IST

औरंगाबाद:जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के कर्मडीह़ गांव में मंदिर विवाद में 5 की संख्या में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को पैर में गोली मार दी. घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें...दानापुर: आनंद बाजार में वार्ड पार्षद समेत 2 लोगों को मारी गोली, हालत गंभीर

ये भी पढ़ें...बक्सरः बेखौफ अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली, पुलिस के हाथ अभी भी खाली

घायल की स्थिति खतरे से बाहर
गौरतलब है कि घायल युवक की पहचान मनोज सिंह के पुत्र प्रियेश सिंह के रूप में की गई है. गोलीबारी की घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रियेश को इलाज के लिए नबीनगर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है.

'मंदिर विवाद में एक युवक को पैर में गोली लगी है. प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है'.- सुधीर कुमार पोरीका, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details