औरंगाबाद: बिहार के गया जिले के आमस स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) को लूटने की योजना (Bank Robbery Plan) बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के पिरवा गांव स्थित एक बोरिंग पर योजना बना रहे थे. पुलिस को अपराधियों के जुटने की सूचना मिल गई थी.
यह भी पढ़ें-खाद की कालाबाजारी रोकने पर अन्नदाता पर बरसी पुलिस की लाठी.. किसानों का हंगामा
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और वारदात को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों को पकड़ लिया. अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक डीवीआर, एक बोलेरो गाड़ी, तीन बाइक और मोबाइल बरामद किए गए हैं. एसपी के निर्देश पर टीम गठन कर छापेमारी की गई थी.
पुलिस के जवानों को देखते ही अपराधी भागने लगे. इस दौरान पुलिस टीम को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की. पहले से तैयार जवानों ने खदेड़कर अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों में से कई पेशेवर अपराधी हैं. इनलोगों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अशोक यादव, आशीष कुमार, सुरेंद्र यादव, दिलीप शर्मा, राजेश कुमार यादव और नीतीश कुमार हैं.
"गुप्त सूचना मिली थी कि पिरवा मोड़ के पास एक बोरिंग पर अपराधियों का जमावड़ा लगने वाला है. इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. गिरफ्तार हुए सभी अपराधी शातिर हैं. अपराध के कई मामलों में इनकी संलिप्तता पाई गयी है. बिहार और झारखंड में लगभग डेढ़ दर्जन लूट के मामले इनके खिलाफ दर्ज हैं."- कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी, औरंगाबाद
यह भी पढ़ें-3 बच्चों की मां संग पकड़ा गया 3 बच्चों का बाप, गांववालों ने दोनों को बांधकर निकाला जुलूस
नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999