बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने लूटी कार, छापेमारी जारी - Criminals looted car in Aurangabad

जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बभनडिहा गांव के बीच एनएच-139 के समीप तीन स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित का मोबाइल, सोने का चेन, पांच हजार रुपये नकद और एक कार लूट कर फरार हो गए.

Criminals looted car
Criminals looted car

By

Published : Apr 22, 2021, 7:34 AM IST

औरंगाबाद: जिले में अपराधथमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन प्रशासन इन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बभनडिहा गांव के बीच एनएच-139 की है. जहां स्कॉर्पियो सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बल पर एक कार लूट लिया. वाहन मालिक की पहचान खुदवां थाना क्षेत्र के नहरोडिहरी निवासी पवन कुमार सिंह रूप में हुई है.

यह भी पढे़ें -आर्थिक अपराध इकाई की अपील- फर्जी लोन ऐप्स न करें डाउनलोड, हो जाएंगे ठगी के शिकार

घटना के संबंध में वाहन मालिक ने बताया कि अपने पूरे परिवार के साथ कैमूरके मुंडेश्वरी मंदिर से दर्शन कर घर वापस आ रहे थे. इसी क्रम वारूण तरफ से आ रही एक गाड़ी हमें लगातार पीछा कर रही थी. सन्नाटा देखते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर बभनडिहा गांव के बीच एनएच-139 के समीप लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने मोबाइल, सोने का चेन और पांच हजार नकद और एक ऑल्टो कार लेकर दाउदनगर की ओर फरार हो गए.

यह भी पढे़ें -साइबर अपराधियों पर शिकंजा कस रही आर्थिक अपराध इकाई, पोर्नोग्राफी के 1454 मामलों में की कार्रवाई

वहीं, एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ छापेमारी जारी है. उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है. जल्द ही गाड़ी को बरामद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details